मसूरी: 21 सितंबर को दिल्ली से रवाना हुई हिमालयन चैलेंज-2018 विंटेज कार रैली में शामिल 47 कारें लगभग 1500 किमी की दूरी तय करने के बाद रविवार शाम मसूरी पहुंचीं। ये विंटेज कारें 44 से 94 साल पुरानी हैं और सभी प्रतिभागी यूरोप, अमेरिका और आस्ट्रेलिया से रैली में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
सोमवार सुबह रैली मसूरी से चंबा (टिहरी) होते हुए ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। जहां से रैली रुद्रप्रयाग, नैनीताल से नेपाल के पोखरा, काठमांडू, चितवन ने%B