Breaking News

उत्‍तराखंड में अगले 24 घंटेे गुजर सकते हैं भारी

देहरादून: उत्तराखंड में अगले चौबीस घंटे भारी पड़ सकते हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। शेष स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

चारधाम व हेमकुंड साहिब समेत गढ़वाल-कुमाऊं की ऊंची पहाडिय़ों पर बर्फबारी और निचले स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहने से पूरे पहाड़ में ठंडक महसूस की जाने लगी है। भाबर व तराई समेत मैदानों में भी रुक-रुककर बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया है। उधर, लगातार बारिश के चलते बोल्डर व मलबा आने से रविवार को दोपहर बाद बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में बंद हो गया है।

गढ़वाल मंडल में बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब समेत नीलकंठ, नर-नारायण पर्वत, जोशीमठ, फूलों की घाटी, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जबकि, निचले स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी है। इसके चलते पूरे पहाड़ में तापमान काफी नीचे आ गया है। हालांकि, पर्यटक व तीर्थयात्री बर्फ से ढकी चोटियों को निहारकर आनंदित हो रहे हैं। लगातार बारिश के चलते जहां केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं का संचालन प्रभावित हुआ, वहीं पुनर्निर्माण कार्यों पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है। केदारपुरी में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। यही हाल गंगोत्री व यमुनोत्री धाम का भी है। निचले स्थानों उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला व नौगांव में भी लोगों ने अपने गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं।

उधर, कुमाऊं मंडल में नंदा देवी, नंदा कोट, बृजगंग, पंचाचूली, व्यास व दारमा की चोटियों समेत लिपूलेख टॉप से नावीढांग टॉप तक लगातार बर्फबारी और शेष स्थानों पर बारिश के चलते नदी-नाले उफना गए। साथ ही टनकपुर-पिथौरागढ़ हाइवे कई स्थानों पर मलबा आने ने अवरुद्ध हो गया। इसके अलावा कफनी और सुंदरढूंगा घाटी में भी मौसम का पहला हिमपात हुआ है। जिससे पूरा इलाके में ठिठुरन घुल गई है।

रायवाला में बारिश से धान की फसल को पहुंचा नुकसान

शुक्रवार शाम से हो रही बारिश ने काश्तकारों की मुसीबतें बढा दी हैं। बारिश से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। खेतो में पानी भर गया। कई जगह मंढाई के लिए काट कर छोड़ी गई फसल बारिश से खराब हो रही है। बारिश के साथ हवा चलने से कई जगह धान की खड़ी फसल गिर गई है। इससे किसान चिंतित हैं। किसान अरजिन्दर सिंह, प्रकाश पांडे, भुवन जोशी, सत्यप्रकाश नौटियाल आदि ने बताया कि इन दिनों धान की फसल पक रही है। यह बारिश पकी फसल के लिए बेहद नुकसानदेय है। खेतों में पानी जमा हो गया है, जिससे पके हुए धान खराब हो रहे है। रायवाला गांव, गौहरीमाफी, छिद्दरवाला, चकजोगीवाला, खैरीखुर्द, साहबनगर, श्यामपुर, भट्टोवाला, खैरीकलां आदि क्षेत्रों में धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यदि बारिश के एक या दो दिन लगातार रही तो नुकसान बहुत अधिक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...