पंतनगर, उधमसिंह नगर : पंतनगर में बिजली के झूलते तारों ने एक टस्कर की जान ले ली। तालाब में गिरे हाथी को जेसीबी की मदद से निकाला गया।
फिशरीज कालेज के पास रात करीब 12.30 बजे यह हादसा हुआ। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि फिशरीज कालेज के पीछे तालाब के बगल से गुजर रहा हाथी 11 हजार वोल्ट के बिजली के झूलते तारों से उलझ गया।
करंट लगने से उसकी मौत हो गई। एक वयस्क नर हाथी की उम्र करीब 15 वर्ष है। सुबह गश्त पर निकले सुरक्षाकर्मियों ने तालाब में मृत पड़े हाथी को देखकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित वन विभाग को हादसे की सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर उमेश जोशी, बीट अधिकारी मोहम्मद इमरान, वन आरक्षी शशिवरधन, अधिकारी एवं वन दारोगा गजेंद्र पाल सिंह चौहान ने उच्चाधिकारियों सहित पशु चिकित्सकों को सूचना दी। इसके बाद जेसीबी मंगवाकर हाथी को तालाब से निकालने का प्रयास किए गए।