देहरादून: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में मर्सिडीज बेंज शोरूम के सामने स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में एक ही लाइन में चल रहे तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जबकि दूसरा ट्रक सड़क पर पलट गया।
पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे का है। हादसे में कुल 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण दिल्ली देहरादून हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस को जाम खुलवाने को काफी मशक्कत करनी पड़ी।