उत्तरकाशी: तहसील भटवाडी के पाला बार्सू रोड के पास देर शाम साइकिल सवार दो किशोर खाई में गिर गए। उनकी तलाश में गए ग्राम प्राधन का पैर फिसल गया और वे भी खाई में गिर गए। हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई।
घटना बीती शाम की है। दो किशोर शिवम राणा (14 वर्ष) पुत्र अनिल राणा और आकाश (14 वर्ष) पुत्र सुनील साइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तहसील भटवाड़ी के पाला बार्सू रोड पर उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पाला गांव के प्रधान भरत सिंह राणा भी किशोरों की तलाश में वहां आए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे भी खाई में गिर गए।
ग्रामीणों ने तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला और पीएचसी भटवाड़ी ले गए, जहां डॉक्टर ने ग्राम प्रधान और शिवम राणा को मृत घोषित कर दिया, जबिक घायल आकाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। आज घायल आकाश ने देहरादून ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।