Breaking News

राज्‍यपाल ने दून विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में प्रदान की डिग्री

देहरादून। दून विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने छात्रों को डिग्री प्रदान की। साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को दून ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि और सांसद मुरली मनोहर जोशी को डॉ ऑफ साइंस डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

दून विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह का राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पद्मश्री मुरली मनोहर जोशी, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, विश्‍वविद्याल के कुलपति डॉ एससी नौटियाल और उच्च शिक्षा में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत आदि ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दून विवि के कुलपति डॉ चंद्रशेखर नौटियाल ने विवि की अभी तक की विकास यात्रा की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि  वर्ष 2011 से 2016 तक के छात्रों को उपाधि दी जा रही है।

इनमें 617 स्नातक व 380 को स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की जा रही है। 44 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। विश्‍वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बाद राज्यपाल बेबी रानी मोर्य व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रों को गोल्ड  मेडल प्रदान किया। राज्‍यपाल ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को दून ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि और सांसद मुरली मनोहर जोशी को डॉ ऑफ साइंस डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की।

स्नातकोत्तर में इन्हें मिला गोल्ड

शांति शर्मा, गिरिजा शंकर सेमवाल, मोनिका राणा, अंकित अग्रवाल, तोयबा मुस्तेक, निधि माथुर, मितुल कोटेचा, उमा तिवारी, सरगम मेहरा, पूजा, आदिती रावत, तानिया नारंग,  प्रीथा चट्टोपाध्याय, पेन्टीले थोंग, ताशी नेगी, तूलिका दीवान, मिताली गांधी, गरिमा नौटियाल, दीप्ति मिश्रा, वंदना, अदिति खंडूड़ी, सौम्या अरोड़ा, छायांका राठौर, सुजीता कुमारी, शैलजा डिमरी, ज्योति श्रीराम, सृष्टि चमोला, अनुभूति ध्यानी।

स्नातक में इन्हें मिला गोल्ड

 मोहित घई, मोहित पायल, आदिति रावत, पृथा चट्टोपाध्याय, शिवांगी रावत, हनी धींगरा, स्वाति बिष्ट, हिमाद्री चंद, ज्योतिका अरोड़ा, एलिजाबेथ महिमा जैकब, कोमल सजवान, तनुजा कर्नाटक, गौसिया सिद्धकी, ऐश्वर्या गुप्ता, मोहनी पासवान, अंतरा प्रियदर्शनी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...