Breaking News

महापौर और पार्षदों पदों पर निर्वाचित प्रत्‍याशियों ने ग्रहण की शपथ

देहरादून,। रविवार सुबह 11 बजे से कार्यक्रम में महापौर सुनिल उनियाल गामा व पार्षद पदों पर निर्वाचित प्रत्याशियों ने शपथ ग्रहण की। समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता मंडलायुक्त शैलेष बगोली ने की। समारोह में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की संभावित उपस्थित रहे।

गामा के कार्यालय में सब कुछ नया-नया

नव निर्वाचित महापौर सुनील उनियाल गामा के स्वागत के लिए देहरादून नगर निगम ने विशेष तैयारियां की हैं। महापौर नए हैं तो उनके कार्यालय से लेकर डाइनिंग रूम को भी पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। यहां तक की दीवारों का रूप व फर्नीचर तक बदल दिया गया है। इस विशेष साज-सज्जा पर निगम प्रशासन ने करीब पांच लाख रुपये खर्च किए हैं। नए महापौर के कार्यालय व डाइनिंग रूम में सब कुछ नया करने के लिए निगम प्रशासन पिछले कई दिनों से जुटा था।

इसके तहत सबसे पहले दोनों कक्ष की दीवारों का रूप बदलकर उनमें आकर्षक शीट लगा दी गई हैं। फर्नीचर बदल दिया गया और रंग-रोगन का काम भी पूरा कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले भी दो बार भाजपा के ही महापौर इस पद पर आसीन रहे और उनके पद छोड़ने से पहले तक भी कार्यालय ठीक-ठाक स्थिति में था। फिर भी नए महापौर के लिए सब कुछ नया करना तो बनता ही था।

शायद इसी कारण निगम ने भी रात-दिन एक कर उनके कार्यालय को नया रूप दे डाला। फिर अब नगर निगम भी तो 60 वार्डों से बढ़कर 100 वार्डों का हो गया है। इसे महज एक शुरुआत माना जा सकता है और आने वाले समय में कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए महापौर के स्वागत को किए गए बदलाव को लेकर नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि यह काम जरूरी थे और शनिवार शाम तक दोनों कक्ष में सभी आवश्यक बदलाव कर दिए गए।

ऋषिकेश में पद और गोपनीयता की शपथ ली

ऋषिकेश नगर निगम ऋषिकेश के नवनिर्वाचित महापौर व 40 सभासदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन ने महापौर अनीता मंगाई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात महापौर ने नगर निगम के सभी 40 पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र से हजारों लोग शपथ ग्रहण के साक्षी बने। कार्यक्रम स्थल पर करीब 10 हाजर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, काबीना मंत्री मैदान कौशिक, पूर्व राज्यसभा सदस्य मनोहर कांत ध्यानी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला, ज्ञान सिंह नेगी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...