ऋषिकेश, देहरादून: स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद के निधन के बाद मातृ सदन में धरने पर बैठे स्वामी गोपाल दास को हरिद्वार जिला प्रशासन ने शनिवार तड़के एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्वामी गोपाल दास ने मातृ सदन जाकर उपवास शुरू कर दिया था। स्वामी गोपाल दास भी गंगा की अविरल को लेकर लंबे समय से आंदोलन रहते हैं। इससे पूर्व ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर भी वह अनशन कर चुके हैं। स्वामी गोपाल दास को ऋषिकेश एम्स में मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
वह पहले ही बीमार चल रहे हैं, उन्हें नली डालकर पानी व जूस इत्यादि दिया जा रहा था। जबकि शुक्रवार से उन्होंने जल का त्याग भी कर दिया था। शनिवार को तड़के 3:30 बजे हरिद्वार जिला प्रशासन ने स्वामी गोपाल दास को एम्स में भर्ती कराया है।
एसडीएम ने संत गोपाल दास का हाल जाना
एम्स ऋषिकेश के इंडोक्रिनोलॉजी वार्ड में भर्ती संत गोपाल दास से उपजिलाधिकारी हर गिरी ने मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। उपजिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक है और उनका उपचार चल रहा है, लेकिन गोपाल दास अपना इलाज आयुष ( आयुर्वेदिक पद्धति) के जरिये कराने की मांग कर रहे है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि इससे पूर्व गोपाल दास को 3 अक्टूबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी उन्होंने आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की मांग की थी जिस कारण उन्हें 5 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था।