Breaking News

बिटसैट में आवेदन प्रक्रिया शुुरू ,जानिए आखिरी तारीख

देहरादून : अमूमन छात्र जेईई मेन को ही लक्ष्य मान लेते हैं और इस परीक्षा में बेहतर न कर पाने पर वह निराश हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि अब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है, लेकिन ऐसा नहीं है। उनके पास बिटसैट (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) का भी बेहतर विकल्प है। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र बिटसैट के लिए भी आवेदन कर सकते है।

बिरला इंस्टीट्यूट के पिलानी, गोवा व हैदराबाद कैंपस के लिए आवेदन परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से 2200 सीटों पर दाखिला मिलता है। वीआर क्लासेज के प्रबंध निदेशक वैभव राय के अनुसार बिटसैट की परीक्षा 450 अंक की होती है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित के अलावा इंग्लिश व लॉजिकल रीजनिंग के भी प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को इन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 150 रहती है। बिटसैट के माध्यम से छात्रों को इंजीनियरिंग, फार्मेसी और विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। परीक्षा का आयोजन देशभर के 50 शहरों में किया जा रहा है। उत्तराखंड में रुड़की एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां 

परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि-13 मार्च

फॉर्म में त्रुटि सुधार-15-19 मार्च

परीक्षा केंद्र का आवंटन-21 मार्च

टेस्ट की तारीख व स्लॉट आरक्षण-23 मार्च-5 अप्रैल

हॉल टिकट डाउनलोड करने की तिथि-12 अप्रैल-दस मई

ऑनलाइन टेस्ट-16-31 मई

12 वीं अंक और वरीयताओं के साथ आवेदन-एक मई-18 जून

प्रवेश व प्रतीक्षा सूची की घोषणा-20 जून

आवेदन शुल्क

महिला उम्मीदवारों के लिए 2450 व अन्य के लिए 2950 रुपये।

शुल्क भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और आइसीआइसीआइ बैंक में नकद भुगतान के माध्यम से भी किया जा सकता है।

लॉगइन करें 

bitsadmission.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...