गरुड़, बागेश्वर: केंद्रीय विद्यालय कौसानी के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है
फुलवाड़ीगूंठ निवासी किशन राम सिंचाई कॉलोनी बैजनाथ के पास रहते हैं। उनका पुत्र हेमंत कुमार उर्फ अक्षय (18 वर्ष) केंद्रीय विद्यालय कौसानी में बारहवीं का छात्र था। रविवार की देर शाम हेमंत परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। सोमवार की सुबह देर तक जब हेमंत स्कूल जाने के लिए नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे के पास गए और आवाज लगाकर उसे उठाने लगे।
बहुत देर आवाज लगाने पर भी जब उसका कोर्इ जवाब नहीं आया तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंक हुई। उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया और कमरे में घुस गए। वहां का दृश्य देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गर्इ। अक्ष्य का शव पंखे से झूल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत बैजनाथ पुलिस को दी। बैजनाथ के थानाध्यक्ष मदन लाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।