Breaking News

मणिकर्णिका पर संकट के बादल, सोनू सूद के बाद यह अभिनेत्री छोड़ सकती हैं फिल्म

मुंबई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद द्वारा फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी छोड़ने के बाद अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही स्वाति सेमवाल भी फिल्म को अलविदा कह सकती हैं।

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि सोनू सूद ने कंगना रनौत अभिनीत फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी को फिल्म की शूटिंग के लिए डेट नहीं होने के कारण छोड़ दी है। खासकर जब उन्हें कुछ पैच वर्क करने के लिए बुलाया था। जिसके बाद सोनू सूद ने सफाई दी कि वह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में व्यस्त होने के कारण मणिकर्णिका को शूटिंग के लिए डेट्स नहीं दे पाए और यह बात उन्होंने निर्माता को बता दी थी। अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में सोनू सूद की पत्नी की भूमिका निभा रही स्वाति सेमवाल को भी वापस सेट पर कुछ सीन शूट करने के लिए बुलाया गया है। इस बारे में बताते हुए स्वाति सेमवाल कहती हैं, ’15 दिनों पहले मेरी टीम को निर्माताओं की ओर से फोन आया कि वह मेरे साथ 10 दिनों की शूटिंग और करना चाहते हैं। जबकि मैंने फिल्म की डबिंग से लेकर सब कुछ पूरा कर दिया है। मुझे बताया गया कि कुछ पेचवर्क बाकी रह गया है। मैं जब अपनी तारीख तय कर रही थी, तब मुझे पता चला की फिल्म से सोनू सूद ने अपना नाम वापस ले लिया है और सोनू की जगह जीशान अयूब फिल्म में काम करेंगे, जो कि मेरे लिए एक सदमा था। मुझे इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी।’

स्वाति सेमवाल ने आगे यह भी कहा कि मैंने यह फिल्म मात्र तीन कारणों के कारण की थी। पहला निर्माता कमल जैन जो कि दोस्त हैं। दूसरा फिल्म के निर्देशक कृष के कारण जिनकी मैं बहुत बड़ी फैन थी और तीसरा सोनू सूद के कारण जोकि एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता हैं लेकिन अब तीन में से दो फिल्म छोड़ चुके हैं। जिसके चलते अब मैं सोच में पड़ गई हूं कि मुझे शूट पर दोबारा जाना चाहिए या नहीं।’

स्वाति सेमवाल ने यह भी कहा कि उन्हें कंगना रनौत के निर्देशिका बनने पर कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह बहुत ही प्रतिभाशाली है लेकिन मेरा कृष सर के साथ शूट करने का अनुभव अद्भुत था। कंगना रनौत एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं और जब मैं उनके साथ काम करूंगी, तब मुझे पता चलेगा एक निर्देशिका के तौर पर वह कैसी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...