www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27 May 2020. Wed, 05:07 P`M (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
नई दिल्ली : S.B.I ने भी पिछले दिनों कहा था कि मार्च से मई तक E.M.I टालने का फायदा मात्र 20 फीसदी ग्राहकों ने लिया है, इसका मतलब है कि अधिकतर ग्राहक लोन की E.M.I दे रहे हैं। रिजर्व बैंक के निर्देश को मानते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन मोराटोरियम को तीन और महीने 31 अगस्त के लिए बढ़ा दिया है। बैंक की तरफ से कहा गया कि वह इसके लिए अपने कर्जधारकों के रिक्वेस्ट का इंतजार नहीं कर रहा है। उन्हें मैसेज के जरिए इसकी सूचना दी जा रही है। 22 मई को आरबीआई ने की थी घोषणा 22 मई को रिजर्व बैंक की बैठक हुई थी जिसमें लोन मोराटोरियम को तीन और महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की गई थी। पहली बार जो मोराटोरियम की घोषणा की गई थी वह 31 मई को खत्म हो रही है। उससे पहले ही रिजर्व बैंक ने तीन और महीने के लिए कर्जधारकों को राहत देने का फैसला किया। उस दिन आरबीआई ने रीपो और रिवर्स रीपो रेट में भी 40-40 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी। SBI की तरफ से कहा गया है कि उसने मैसेज के जरिए अपने सभी लोन धारकों को मोराटोरियम का इस्तेमाल करने या ना करने की जानकारी दी है। अगर किसी कर्जधारक को अपने मोराटोरियम का लाभ लेना है, यानी जून जुलाई और अगस्त महीने के लिए ईएमआई बंद करानी है तो वर्चुअल मोबाइल नंबर VMN पर YES टाइप कर भेजना है। VMN नंबर बैंक की तरफ से आने वाले मैसेज में दर्ज है।