देहरादून: सेशेल्स के राष्ट्रपति डेनी फौरे उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। देहरादून पहुंचने पर उनके सम्मान में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में राजकीय भोज का आयोजन किया। इस दौरान राज्यपाल केके पाल ने कहा कि उत्तराखंड और सेशेल्स दोनों ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है और सेशेल्स के राष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे से यहां के पर्यटन को लाभ मिलेगा।
सेशेल्स के राष्ट्रपति डेनी फौरे और राज्यपाल केके पॉल के बीच योग, पर्यटन, आर्थिकी, कृषि और औद्यानिकी समेत कर्इ मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में पहले से ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ ही नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी विकसित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड योग और आयुर्वेद की भूमि भी है।
उन्होंने उत्तराखंड द्वारा ऐरोमेटिक प्लांट्स के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी सेशेल्स के राष्ट्रपति को दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, किसानों की आय दोगुना करने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है। पारंपरिक खेती में सुधार के साथ-साथ खेती और मार्केटिंग के नए वैज्ञानिक तरीकों पर भी काम किया जा रहा है।
राज्यपाल ने राष्ट्रपति फौरे को राजभवन में ऐरोमेटिक प्लांट्स की लघु वाटिका भी दिखाई। साथ ही उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में श्री केदारनाथ मंदिर की अनुकृति भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रपति फॉरे ने भी राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
गौरतलब है कि सेशेल्स के राष्ट्रपति का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचते ही स्वागत किया गया। जहां से उनका काफिला पुलिस सुरक्षा में राजभवन के लिए रवाना हुआ। इस दौरान राजधानी में रूट को डायवर्ट किया गया। वहीं, राजभवन में चर्चा के बाद राष्ट्रपति डेनी का काफिला मसूरी के लिए रवाना हुआ। जहां वो जेडब्ल्यू मेरिएट होटल पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने सड़क मार्ग को ज़ीरो जोन घोषित कर दिया। जिससे वहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गर्इ। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया।