Breaking News

नोटबंदी के बाद देश के हालात बिगड़े और जश्न मना रही भाजपा वाकई शर्मनाक: आज़ाद अली

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नोटबंदी का जश्न मनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर 2016 को भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार द्वारा देशभर में 1000 और 500 के नोटों को अमान्य घोषित कर नोटबंदी कर दी गई थी। नोटबंदी के बाद से ही देश के हालात बुरी तरह से बिगड़ चुके थे।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। वहीं घरेलू महिलाओं की जमा पूंजी पर भी भाजपा के इस तुगलकी फरमान के द्वारा सेंध लगाई गई थी। ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण और तानाशाही भरे नोटबंदी के फैसले को भाजपा अपनी उपलब्धि मानकर जश्न मनाना चाहती है, वाकई यह बेहद दुखद एवं शर्मनाक बात है।

आज़ाद अली ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है उन्होंने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। देश लगातार पिछड़ता जा रहा है, विकास दर ऊपर चढ़ने की बजाय नीचे को लुढ़क रही है। उन्होंने कहा कि अभी देश नोटबंदी से जूझ ही रहा था कि नोटबंदी के बाद तानाशाह प्रधानमंत्री के द्वारा देश में जीएसटी लागू कर दी गई जिससे व्यापारियों को कारोबार चलाने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि देश को नर्क की आग में झोंकने के बाद भाजपा खुद की पीठ थपथपाते हुए अब जश्न मनाना चाहती है वाकई यह बहुत शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके प्रधानमंत्री मोदी का असली चेहरा देश के सामने आ चुका है। देश भाजपा की असलियत को अच्छी तरह से जान चुका है।

आज़ाद अली ने कहा कि भाजपा को अपने कर्मों का खामियाजा आने वाले हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव में एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देख कर भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...