Breaking News

NIA ने आई.एन.एस विक्रांत से चोरी हुए कंप्यूटर प्रोसेसर बरामद किए

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 24th June 2020.  Wed, 07:07 PM (IST) : Team Work:  Kuldeep & Pawan Vikas Sharma

ई दिल्ली   :  एन.आई.ए अधिकारियों के अनुसार, जहाज में मल्टी-फंक्शनल कन्सोल (एम.एफ.सी) से पांच माइक्रो-प्रोसेसर, 10 रैम, पांच सॉलिड स्टेट ड्राइव (एस.एस.डी) सहित चार कंप्यूटरों को डिस्मैन्टल कर दिया गया और उनके हार्डवेयर को चुरा लिया गया। अब तक, एन.आई.ए टीम ने कंप्यूटरों के सभी चोरी हुए पार्ट को बरामद कर लिया है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में निमार्णाधीन इंडिजीनस (स्वदेशी) एयरक्राफ्ट कैरियर (आईएसी) से कंप्यूटर के पार्ट की चोरी की जांच कर रही एनआईए की एक टीम ने बुधवार को एक व्यक्ति से प्रोसेसर बरामद कर लिया, जिसने गिरफ्तार दो चोरों से गैजेट खरीदे थे।पिछले साल सितंबर में आई.एन.एस विक्रांत में चोरी की घटना प्रकाश में आई थी। केरल पुलिस ने कोचीन शिपयार्ड अधिकारियों द्वारा शिकायत के बाद का मामला दर्ज कर लिया था। एनआईए ने 26 सितंबर, 2019 को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बाद जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली थी, क्योंकि संवेदनशील जानकारी को इन हार्ड डिस्क में संग्रहित किया गया था।एन.आई.ए ने इसी महीने बिहार और राजस्थान से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार सिंह (23) मुंगेर जिले का और 22 वषीर्य दया राम (22) हनुमानगढ़ का रहने वाला है। जब दोनों ने अपराध को अंजाम दिया तब वे वहां पेंटिंग के काम में लगे हुए थे। गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम दोनों को यहां ले आई थी और अपनी जांच जारी रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...