मुंबई। गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी की ख़बर आई तो सब चौंक से गये। नेहा और अंगद ने खुद सोशल मीडिया के जरिये सबको यह गुड न्यूज़ दी। बहरहाल, शादी के दिन ही गुरुवार देर शाम नेहा धूपिया और अंगद बेदी दिल्ली एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुए जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
ख़बर है कि नेहा धूपिया और अंगद कुछ दिनों के लिए हनीमून पर अमेरिका जा रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ़ देखी जा सकती है। नेहा धूपिया ने कहा भी कि यह उनके जीवन का सबसे बेस्ट फैसला है और वो अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद से शादी करके बेहद खुश हैं।