देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को असरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी।
इसके साथ ही उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959)(संशोधन) विधेयक 2018 भी पारित किया जाएगा। जिस तरह से कार्यसमिति ने अभी तक का कार्यक्रम जारी किया है, उसके आधार पर यह माना जा रहा है कि सदन की कार्यवाही के बाद सोमवार को ही सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकता है।
सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के बाद पांच याचिकाएं पेश की जाएंगी। इनके बाद पांच संकल्प पेश होंगे और 11 असरकारी संकल्पों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा गैरसैंण में हुए सत्र में लिए गए निर्णयानुसार सतत विकास लक्ष्य विषय पर भी चर्चा की जाएगी।
भाजपा ने लगाई सवालों की झड़ी, तीन विधेयक हुए पारित
विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के साथ ही भाजपा विधायक भी सवाल पूछने में पीछे नहीं रहे। सदन में तीन विधेयक पारित किए गए। इनमें उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2018, उत्तराखंड सेवानिवृत लाभ 2018 और उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान विधेयक शामिल हैं। अब सदन की कार्यवाही सोमवार को सुचारु रहेगी।