Breaking News

मिथुन चक्रवर्ती अमेरिका के अस्पताल में भर्ती, कादर खान की हालत अब भी नाजुक

मुंबई। ख़बर आ रही है कि बॉलीवुड के ओरिजनल डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पीठ दर्द की समस्या फिर से उभर गई है।

इस बीच कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कादर खान की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। करीब 81 साल के कादर खान को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां को कोमा में चले गए। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। कादर खान कनाडा में अपने बेटे शाहनवाज़ और बहू शाइस्ता के साथ रहने गए थे। वो कुछ समय से प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं जिसकी वजह से उनके दिमाग पर असर पड़ा है।

इस बीच अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती मिथुन चक्रवर्ती को लेकर जानकारी मिली है कि उन्हें असहनीय दर्द के बाद अस्पताल में ले जाना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में उनके बेटे महाक्षय और बहू मदलसा मौजूद हैं। डॉक्टर्स उनकी हालत पर नज़र रखे हुए हैं। बता दें कि, साल 2009 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘लकी’ में मिथुन को हेलीकॉप्टर से कूदने का एक एक्शन सीन करना था और इसी दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी।

इसी के बाद से उन्हें अक्सर पीठ दर्द उभरता है। लम्बे समय से वो फिल्मों से दूर रहे और कॉमेडी टीवी शो में जज का काम भी बीच में ही छोड़ दिया। मिथुन दा को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी थी और इसी कारण वो काफ़ी समय से ऊटी में ही रहते रहे। अमेरिका में भी दो साल से उनका इलाज चल रहा है। इसी साल वो अमेरिका से लौटे थे लेकिन इसके  बाद भी मिथुन दा की वैसी गतिविधियाँ नहीं रख पाए और इस दौरान उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया। मिथुन चक्रवर्ती को राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म में काम करना है जबकि विवेक अग्निहोत्री की ताशकंद फाइल्स में भी उनका अहम् रोल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...