मुंबई। फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा मिर्जा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि साजिद खान बहुत भी बेहूदा और महिलाओं के साथ भद्दा मज़ाक करने वाला आदमी है।
मुंबई में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान दीया ने कहा कि सलोनी चोपड़ा और अन्य पीड़ितों के बयान पढ़कर वह बहुत ही दुखी हैं। वह मानती है कि साजिद खान बहुत ही बेहूदा, महिलाओं को हीन भावना से देखने वाला और बहुत ही भद्दा मजाक करने वाला व्यक्ति है। दीया मिर्ज़ा ने आगे यह भी कहा कि वह ऐसे व्यक्तियों पर व्यक्तिगत तौर पर नज़र रखती हैं और वह ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद नहीं करती। दीया ने यह भी कहा कि कई बार लोग भावनाओं में बह जाते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगा था कि साजिद खान इतना घृणित कार्य कर सकते हैं।
इस मौके पर दीया मिर्जा ने यह भी कहा कि वह समझ सकती हैं कि लोग इस समय इतने सदमे में क्यों है लेकिन साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के नाम मी टू अभियान के अंतर्गत आए हैं वह चौंकाने वाले नहीं है। गौरतलब है कि बॉलीवुड में चल रहा है मी टू अभियान के अंतर्गत कई बड़े कलाकारों के नाम अब तक सामने आए हैं। जिन पर महिलाओं के साथ यौन प्रताड़ना करने का आरोप लगा है। जिनमें सुभाष कपूर, सुभाष घई, साजिद खान, कैलाश खेर और नाना पाटेकर जैसे नाम शामिल है।
साजिद खान पर आरोप लगाने वाली तीन महिलाओं की लिखित शिकायत के बाद फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन ने साजिद से जवाब तलब किया है l साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर सात दिनों के अंदर वो जवाब नहीं देते हैं तो संगठन के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी l तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद नाना पाटेकर ने हाउसफुल 4 अपने को अलग कर लिया है। ख़बर है कि उनकी जगह अनिल कपूर या संजय दत्त को इस रोल में कास्ट किया जा सकता है। इस बीच तनुश्री ने नाना का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है।