Breaking News

Me Too: आलोक नाथ ने किया मान-हानि का केस, विंता नंदा ने भी दिया जवाब

मुंबई। कुछ साल पहले संस्कारी बाबूजी के नाम से इंटरनेट सेंसेशन बने आलोक नाथ ने विंता नंदा के ख़िलाफ़ मानहानि का दावा किया है। बेहद लोकप्रिय शो तारा की लेखक-निर्देशक विंता ने आलोक नाथ पर 19 साल पहले यौन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

सलमान ख़ान की फ़िल्म सुपर हिट ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फ़िल्मों में पारिवारिक रोल निभाने वाले एक्टर आलोक नाथ के आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर संध्या मृदुल, रेणुका शहाणे और हिमानी शिवपुरी ने भी टिप्पणी की थी। इन अभिनेत्रियों का कहना था कि यौन मामलों को लेकर इंडस्ट्री में आलोक नाथ का रवैया किसी से छिपा नहीं है। कैमरे के सामने अपना काम बख़ूबी करने वाले आलोक नाथ को कैमरे के पीछे अक्सर बहकते हुए देखा गया है। विंता नंदा के आरोपों के बाद आलोक नाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि उनके साथ ऐसा हुआ होगा, मगर वो इसमें शामिल नहीं हैं। आलोक नाथ इसी साल ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में बिल्कुल अलग अवतार में सामने आये थे, जो उनकी संस्कारी बाबूजी वाली छवि के एकदम उलट था। इस किरदार को दर्शकों ने पसंद भी किया

विंता नंदा के खुलासे के बाद आलोक नाथ के वक़ील अशोक सराओगी ने कहा था कि 19 साल पुरानी किसी घटना में आरोप लगा देना आसान है, जो यह दर्शाता है कि आरोप झूठे हैं। ऐसे देश में जहां प्रजातंत्र है और ऐसे मामलों को देखने के लिए एक अलग मंत्रालय भी है, वहां आरोप लगाने के लिए कोई 19 साल इंतज़ार नहीं करता।उन्होंने कहा था कि अगर यह मानहानि जारी रहती है तो वो मानहानि का केस करेंगे, ताकि वो आधारहीन आरोप लगाकर मीडिया में उनके क्लायंट की मानहानि ना कर सकें। उधर, विंता ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया है कि उन्हें मानहानि के केस की सूचना मीडिया से मिल रही है। हालांकि अभी उनके पास कोई नोटिस नहीं आया है। विंता ने भरोसा दिलाया है कि वो इस लड़ाई को आख़ीर तक लड़ेंगी। उन्होंने साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

बॉलीवुड में Me Too आंदोलन की शुरुआत तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर उत्पीड़न करने के आरोपों के बाद हुई थी। तनुश्री ने आरोप लगाया था कि ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की थी। तनुश्री ने इस मामले में मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ करवायी है। वहीं, राज्य महिला आयोग ने नाना को नोटिस भेजा है।

तनुश्री के बाद बॉलीवुड में तमाम महिलाएं सामने आयीं और करियर के किसी ना किसी मोड़ पर अपने साथ हुए दर्दनाक हादसों की पीड़ा को सार्वजनिक रूप से उजागर किया। इनमें से कुछ महिलाओं ने अज्ञात रहने का विकल्प चुना है, मगर कई ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की। Me Too को तमाम सेलेब्रिटीज़ का समर्थन भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...