www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 16th June 2020. Tue, 07:07 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Kapish
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने एक ताजा बयान में यह भी कहा कि गलवान घाटी में सेनाओं के हटने की प्रक्रिया के दौरान रात हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के जवान शहीद हुए। हालांकि, कितने चीनी सैनिक मारे गए हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। तनावपूर्ण हालात को संभालने के लिए दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी वर्तमान में बैठक कर रहे हैं। भारत और चीन के बीच पिछले एक माह से चल रहा तनाव अब जंग पर पहुंच चुका है। रात को गलवान घाटी के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक हुई, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे. बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने पी.एम मोदी से फोन पर बात की। 1975 के बाद से चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के साथ झड़प में भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने का यह पहला मामला है, जब एक भारतीय गश्ती दल पर अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था।सिंह ने सेना प्रमुखों से पूर्वी लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में मौजूदा स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है और यह भी पूछा कि इसके बाद कूटनीतिक स्तर पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं।भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने को मंगलवार सुबह कश्मीर का दौरा करना था, लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार रात के घटनाक्रम के बाद इसे रद्द कर दिया गया।पूर्वी लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान सोमवार रात एक अधिकारी सहित भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। झड़प में एक भारतीय सेना के कर्नल और दो जवान शहीद हुए हैं। भारतीय सेना ने कहा कि हिंसक झड़प के दौरान कोई गोली नहीं चलाई गई।