Breaking News

…तो बस इतने दिन बाद हो रही है कपिल शर्मा की छोटे पर्दे पर वापसी

मुंबई। कपिल शर्मा की कॉमेडी को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है। उनका चहेता हंसोड़ चेहरा छोटे परदे पर लौट रहा है। ख़बर है कपिल अक्टूबर से टीवी शो के जरिये वापसी करने जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा उसी चैनल के जरिये वापसी करने जा रहे हैं, जिस चैनल पर उनका आख़िरी शो था। इन दिनों वो अपनी पंजाबी फिल्म ‘ सन ऑफ मंजीत सिंह’ को प्रोड्यूस करने में लगे हैं और साथ ही नए शो के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। बताया जाता है कि कॉमेडी नाईट विथ कपिल को डायरेक्ट करने वाले भरत कुकरेती ही इस नए शो को ला रहे हैं, जो प्योर कॉमेडी बेस्ड होगा। जानकारी के मुताबिक नया शो अक्टूबर में शुरू होगा। कपिल शर्मा न सिर्फ अगले दो महीनों में इस शो की तैयारी करेंगे बल्कि जिम में पसीना बहा कर अपना बढ़ा हुआ वेट भी कम करेंगे। अक्टूबर में उनकी पंजाबी फिल्म भी रिलीज़ होगी और वो इस फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे। इस बीच जानकारी ये भी है कि इस शो में कपिल के कॉम्पिटीटर माने जाने वाले कृष्णा अभिषेक भी होंगे। शो में भारती सिंह को भी शामिल किया गया है। तीनों एक समय में कॉमेडी सर्कस शो की जान हुआ करते थे।

बताते हैं कि इस शो में गैग्स भी होंगे और आने वाले स्टार मेहमानों से बातचीत भी। हालांकि चैनल या निर्माता की तरफ़ से अब तक इस बारे में कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आपको याद होगा कि इसी साल कपिल शर्मा का शो फ़ैमिली टाइम विथ कपिल 25 मार्च को शुरू हुआ था और एक अप्रैल को सिर्फ तीन एपिसोड के बाद बंद हो गया। बताया गया कि कपिल की तबियत ख़राब है। इस कारण कई स्टार अपीयरेंस वाले एपिसोड की शूटिंग भी रद्द करनी पड़ी।

ये कपिल शर्मा की करीब सात महीने बाद वापसी थी जब पिछले साल 20 अगस्त को उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ एयर हो गया था। उस शो के पहले उनके कई साथी शो छोड़ कर चले गए थे जिनमे मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर का नाम सबसे ऊपर था। दोनों के बीच झगड़े का असर शो में दिखा। उसी दौरान कपिल शर्मा डिप्रेशन में भी चले गए और एक फिल्म पत्रकार के साथ उनका झगड़ा भी सार्वजानिक हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...