www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th June 2020. Mon, 06:05 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
श्रीनगर – जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 182 नए मामले सामने आए जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5223 पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 182 नए मामलों में 79 मामले कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों से हैं। अधिकारियों के अनुसार, 28 मामले जम्मू में आए हैं, वहीं 75 मामले घाटी के निवासियों के हैं। नए मामलों में 28 लोग वह हैं जो हाल ही में राज्य में लौटे थे। सर्वाधिक मामले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आए हैं जिनकी संख्या 19 है। इसके बाद 16 मामले श्रीनगर से आए हैं। अनंतनाग, डोडा, राजौरी और पुछं में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अब तक केंद्रशासित प्रदेश में आए कुल 5223 मामलों में 4,032 कश्मीर में और 1191 जम्मू क्षेत्र में आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 62 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कश्मीर में एक किशोर और एक वरिष्ठ नागरिक की कोविड-19 से हुई मौत : कश्मीर में सोमवार को 18 साल के एक किशोर समेत कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई जिसके साथ संघ शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले किशोर की यहां एसएचएमएस अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मरीज पर हमला हुआ था और उसे चिकित्सकीय कानूनी मामले के रूप में 12 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि अगले दिन जांच के लिए मरीज के बलगम के नमूने लिए गए थे। उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। सोमवार को कोविड-19 से 62 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चादूरा क्षेत्र का रहने वाला था और एसएचएमएस अस्पताल में उसकी मौत हुई। कोविड-19 से हुई इन दोनों मौत के सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है।