देहरादून: मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश और झक्कड़ की स्थिति बन सकती है। वहीं, अगले तीन दिन (28 से 30 जून) तक उत्तराखंड (विशेषकर कुमाऊं) में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
बुधवार की सुबह से ही उत्तराखंड के सभी जिलों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग की मानें तो गर्ज के साथ बारिश भी हो सकती है। वहीं, गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में कल बारिश होने के बाद बुधवार को भी बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी मौसम कुछ ऐसा ही है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में बारिश का फिर से दौर शुरू हो रहा है। यह 30 जून तक चलेगा। इस दौरान कुमाऊं में तेज बारिश की संभावना बन रही है।