देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन में मनोनीत मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश रंगनाथन को राज्य के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई।
राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को उनके पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पूर्व अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह ने हिंदी एवं अंग्रेजी में वह अधिपत्र पढ़कर सुनाया, जिसके अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
शपथ ग्रहण के उपरांत अपर मुख्य सचिव ने शपथ पत्र पर मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल के हस्ताक्षर कराए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, डीजीपी एके रतूड़ी , सचिव राज्यपाल आरके सुधांशु, रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत सहित शासन एवं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।