Breaking News

जुआ खेलते 20 आरोपित गिरफ्तार, 12 लाख रुपये बरामद

काशीपुर: थाना आइटीआइ पुलिस ने जुआ खेलते 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से साढ़े 12 लाख रुपये व आठ लाख रुपये के कूपन नोट बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बीते तीन-चार दिनों से सीओ राजेश भट्ट को थाना आइटीआइ क्षेत्र के जसपुर-खुर्द स्थित बसंत विहार कॉलोनी के जगदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र हरजीत सिंह के मकान में बड़ा जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर सीओ भट्ट ने रविवार रात आइटीआइ थाने की पूरी फोर्स के साथ घर की घेराबंदी कर छापा मारा।

इस दौरान पुलिस ने 20 लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। सोमवार को एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने अपने कार्यालय पर खुलासा करते हुए बताया कि आरोपितों के पास से साढ़े 12 लाख रुपये और आठ लाख के कूपन नोट बरामद हुए हैं। ज्यादातर सभी आरोपित मुरादाबाद और संभल के व्यवसायी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ खेलने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी, एसआइ कौशल भाकुनी, सुप्रिया नेगी, कांस्टेबल देवेंद्र बिष्ट, मुकेश कुमार, दीपक कठैत, विनोद काम्बोज, अशोक बिष्ट आदि थे।

ये रहे आरोपित

-नजम पुत्र सलीम निवासी झझरान थाना हयातनगर संभल,
-सुरेंद्र कुमार पुत्र नन्हे लाल निवासी कैथुला बेनीराम थाना भोजीपुरा बरेली,

-अनिल पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी विसौली, बदायूं उप्र,

-सहाने आलम पुत्र अली अहमद निवासी लाखड़ी फाजलपुर मझौला मुरादाबाद,

-राजेश पुत्र ऋषिपाल निवासी पाकवाड़ा, मुरादाबाद
-आशाराम पुत्र गोधन लाल निवासी फरीदपुर, बरेली

-अशोक पुत्र रूप किशोर निवासी मनिनाथ सुभाषनगर बरेली
-शिवकुमार पुत्र रामकुमार निवासी सहजपुर, डिलारी मुरादाबाद

-सोमपाल पुत्र होरीलाल निवासी थाना साहिद, बरेली
-मोहम्मद हनीफ पुत्र इवने हसन निवासी पाकवाड़ा मुरादाबाद

-दीपक पांडेय पुत्र भुवन चंद्र निवासी फतेहगंज, बरेली
-मोहम्मद कमाल अंसारी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी फतेहगंज बरेली

-अनवर पुत्र लियाकत निवासी मंग्लापुरा, संभल
-नितेश जैन पुत्र विनय जैन निवासी गिरीताल, काशीपुर,

-समीम पुत्र मुस्तफा हसन निवासी पंजू सराय, संभल

-नासिर पुत्र यामीन निवासी बेगम सराय, संभल

-रोहतास पुत्र भारत सिंह निवासी पाकवाड़ा, मुरादाबाद

-राहुल रस्तोगी पुत्र सुरेंद्र रस्तोगी निवासी मोहल्ला सिंघान, काशीपुर,

-राहुल कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी पाकवाड़ा, मुरादाबाद,

-मोहम्मद अली पुत्र मेहंदी हसन निवासी पाकवाड़ा मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...