Breaking News

चार दिन तक गोपनीय ढंग से तीर्थनगरी घूमते रहे प्रसिद्ध गायक सोनू निगम

ऋषिकेश: गुपचुप ढंग से तीर्थनगरी की चार-दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर आए प्रख्यात पाश्र्व गायक सोनू निगम वापस लौट गए। इस दौरान उन्होंने तीर्थनगरी में विभिन्न मंदिर-मठों के दर्शन किए। उनका यह दौरा इस कदर गोपनीय था कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

सोनू निगम करीब चार दिन पूर्व ऋषिकेश आये थे। इस बार नवरात्र के दौरान उन्होंने मां कुंजापुरी व भद्रकाली मंदिर में दर्शन भी किए। बीते रोज वह भावातीत ध्यान योग के प्रणेता महर्षि महेश योगी की योग एवं आध्यात्मिक विरासत चौरासी कुटी के दर्शनों को पहुंचे। बुधवार सुबह ऋषिकेश से विदा लेते हुए उन्होंने अपने कुछ करीबी लोगों से तपोवन स्थित एक होटल में भेंट की।

सारथी सामाजिक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर रवि शास्त्री ने भी सोनू से मुलाकात कर उन्हें गंगोत्री धाम से लाया गया गंगाजल प्रदान किया।

चर्चा के दौरान सोनू निगम ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश से उनका पुराना नाता है। इसलिए जब भी समय मिलता है, ऋषिकेश जरूर आते हैं। कहा कि महर्षि महेश योगी की विरासत चौरासी कुटी वास्तव में अद्भुत है। यदि आज महर्षि होते तो इस आध्यात्मिक क्षेत्र का नजारा ही कुछ और होता। उन्होंने चौरासी कुटी के संरक्षण के लिए राजाजी पार्क के अधिकारियों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM ...