बाजपुर, उधमसिंह नगर : देर रात बरहैनी से बाइक पर घर लौट रहे बीडीसी सदस्य को हाथी ने रौंद दिया। हमले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे उसके साथी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद बरहैनी चौकी व गड़प्पू बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना के चलते मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना है।
ग्राम कमोला, ब्लॉक कोटाबाग जिला नैनीताल निवासी व बीडीसी सदस्य बालम सिंह मेहरा (43) पुत्र चांद सिंह मेहरा बुधवार को बाइक सही कराने बरहैनी आए थे। वापसी के दौरान देर रात अपने साथी कमल पुत्र गणेश नाथ के साथ वह घर लौट रहे थे।
कमल के अनुसार बरहैनी वन चौकी से लगभग दो किमी आगे जंगल से चिंघाड़ मारता हुआ हाथी सड़क पर आ गया। जब तक बालम बाइक रोकते, वह उनके पास पहुंच गया। हड़बड़ी में बाइक नीचे गिर गई और हाथी ने बालम के गर्दन पर पैर रख दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमल ने किसी तरह बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के बाद बरहैनी चौकी व गड़प्पू जंगल के बैरियर पर तैनात कालाढूंगी थाने की पुलिस के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।