Breaking News

Dhadak Title Track: जाह्नवी और ईशान के इस गाने में प्यार के कई रंग

मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का टाइटल ट्रैक रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें बॉलीवुड की क्यारी में उग रही नई पौध का ये इश्क इस गाने में परवान चढ़ रहा है।

फिल्म धड़क के इस गाने का नाम ‘धड़क’ है। गाने में पार्वती और मीत मधुकर यानि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के बीच के रोमांटिक पलों को दिखाया गया है। नज़रों का चार होना। पिता (आशुतोष राणा) के साथ जा रहे अपने प्यार का पीछा करना और कई रंगों के साथ दोनों पर चढ़ता प्यार का रंग इस गाने में देखा जा सकता । अमिताभ भट्टाचार्य के बोलों को अजय अतुल ने संगीत में ढाला है और अजय ने ही इस गाने को श्रेया घोषाल के साथ गाया है।

फिल्म धड़क, नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है इसलिए कहानी को लेकर कोई नयापन तो नहीं दिखता लेकिन फिल्म में जाह्नवी को लेकर उत्सुकता लगातार बनी हुई है। ये श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू है और शाहिद कपूर के भाई ईशान की दूसरी फिल्म (बॉलीवुड में पहली) । धड़क, मराठी फिल्म सैराट का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसके राइट्स करण जौहर ने पहले ही ले लिये थे। उनकी धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है और शशांक खेतान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया निर्देशन किया था। साल 2016 में आई मराठी की बदला लेने वाली रोमांटिक कहानी सैराट में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल किया था। महज चार करोड़ रूपये में बनी सैराट ने 110 करोड़ रूपये की कमाई की है। धड़क पहले 6 जुलाई को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म अब 20 जुलाई को रिलीज़ होगी। फिल्म में आदित्य कुमार, ऐश्वर्या नारकर और खरज मुखर्जी ने भी काम किया है।

इस फिल्म के लिए माँ के निधन के बाद जाह्नवी को काम करना बहुत ही मुश्किल था लेकिन वो संभली और एक अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने अपने भीतर बहुत ही बड़े बदलाव लाये । भले ही वो यह हादसा होने के पहले उनके काम के प्रति समर्पित थी लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद वह काम को लेकर बहुत ही गंभीर हो गई है। इतनी युवा आयु में अपनी माँ को खोने का दुःख किसी पर भी पहाड़ की तरह टूट सकता है लेकिन इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी उन्होंने अपने को संभालते हुए दोबारा काम करना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...