www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th June 2020. Mon, 05:03 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Sampada kerni
Jammu : महंत दीपेंद्र गिरि ने बताया कि इस वर्ष यात्रा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सीमित व सांकेतिक पूजा होगी। कहा कि सबसे बड़ी चुनौती देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों और लंगरों में मजदूरों के बीच सामाजिक दूरी को बनाए रखना होगा। बताया कि भगवती नगर जम्मू स्थित यात्री निवास को कोविड केयर सेंटर में भी परिवर्तित किया गया है। मुझे यकीन है कि श्रीअमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और राज्य प्रशासन सामूहिक रूप से इस साल की यात्रा का संचालन करने के लिए एक तंत्र तैयार कर रहे हैं। जो सभी के लिए सुरक्षित होगा। उपराज्यपाल को भेजे गए एक पत्र में महंत दीपेंद्र गिरी ने उनसे आग्रह किया है कि वे सदियों पुरानी परंपराओं के संरक्षण और पवित्र गुफा के साथ साधुओं की सुरक्षा के लिए उचित उपाय करें। श्रीअमरनाथ यात्रा 2020 के लिए छड़ी मुबारक की घोषणा कर दी गई है। महंत दीपेंद्र गिरि ने सामान्य रूप से साधुओं और जनता की जानकारी के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है। यह सदियों पुरानी परंपरा है। इसके अनुसार भूमि-पूजन नवग्रह पूजन और ध्वजारोहण की रस्मों को पूरा किया जाता है। यह छड़ी-मुबारक स्वामी अमरनाथ की यात्रा के आरंभ के अवसर पर होती है।यदि हालात सही रहे तो 20 जुलाई को छड़ी-मुबारक को ऐतिहासिक श्रीशंकराचार्य मंदिर और 21 जुलाई को शारिका भवानी मंदिर ले जाया जाएगा, 23 जुलाई को श्री अमरेश्वर मंदिर श्रीनगर में छठ-स्थापन के लिए अनुष्ठान किए जाएंगे।