Breaking News
भारत ने विश्व के 133 देशों तक हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ tablets पहुंचाकर चीन को मेडिकल डिप्लोमेसी में कड़ी टक्कर दी है: .jpg May 17, 2020 Young organiser

Covid -19 एक साथ 90 सैंपल की होगी जांच

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14 May 2020.  Thu, 011:50 PM (IST) :Team Work:  Kuldeep & Pawan Vikas Sharma

नई दिल्ली :इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और पुणे के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने मिलकर कोरोना की जांच के लिए इलेसा बेस्ड एंटीबॉडी टेस्ट किट तैयार की है। ICMR ने कहा कि बड़ी संख्या में टेस्ट करने के लिए आरटी:पीसीआर टेस्ट पर्याप्त नहीं है। इसके जरिए SARS-CoV-2 की जांच की जाती है। पुणे की लैब में इसे बनाने के बाद SPAN, J MITRA, Zydus-cadila और Cipla को ऑफर दिया गया था कि वे इसका उत्पादन करें लेकिन Zydus के अलावा किसी ने स्वीकार नहीं किया। Zydus-cadila इसका उत्पादन, ‘कोविड कवच एलिसा के नाम से करेगी।’Zydus-cadila ने टेस्ट किट का पहला बैच तैयार कर दिया है और अब इसका इस्तेमाल देशभर में 24000 लोगों के टेस्ट के लिए किया जाएगा। इस टेस्ट किट का पहला स्टॉक तैयार है और इसे आईसीएमआर की मंजूरी भी मिल गई है।ELISA टेस्ट किट की खासियत यह है कि इससे 2.30 घंटे में एक साथ 90 सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं। ICMR के बयान में बताया गया कि जिले के स्तर पर इस टेस्ट किट का सफलतापूर्व इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भी बताया गया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की तरह इसमें भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। यह अन्य रैपिड टेस्ट से बहुत अच्छा है और सही रिजल्ट देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...