देहरादून: प्रदेश में अब नाम बदल कर बालिकाओं-युवतियों को बहलाने-फुसलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस तरह की घटनाओं को षड्यंत्र बताया है और कहा कि सरकार इस दिशा में कठोर कदम उठाएगी।
प्रदेश में लव जिहाद का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है। कुछ दिन पहले भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने एक बयान में कहा था कि हिंदू युवा लव जिहाद का जवाब लव क्रांति से दें। दरअसल, लक्सर में एक समुदाय के युवक द्वारा दूसरे समुदाय की युवती को भगा ले जाने पर हंगामा हुआ था। इस पर लक्सर विधायक ने यह बयान दिया था।
गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लक्सर विधायक ने क्या कहा, यह उन्हें पता नहीं है। यह जरूर है कि इन दिनों यह गंभीर समस्या बन रही है। उन्होंने कहा कि एक मामले में ऐसी जानकारी आई कि एक युवा ने नाम बदल कर महिला के साथ संबंध बनाए, जब असलियत सामने आई तो बात कुछ और निकली।
यह एक षड्यंत्र है। छदम नाम से कोई काम करता है तो रोक लगनी ही चाहिए। इस दिशा में सरकार ठोस कदम उठाएगी। दूसरी ओर, लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने फिर से दोहराया कि लव जिहाद गंभीर मसला है और इसके लिए हिंदू युवाओं को एकजुट कर लव क्रांति का आह्वान किया जाएगा