पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में बागेश्वर जिले की सीमा से लगे कपकोट-सामा-तेजम मार्ग में मसूरीकाठा के पास एक बोलेरो कैंपर वाहन के खाई में गिरने से दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह बोलेरो कैंपर वाहन यूके 05 0336 होकरा से तेजम की तरफ जा रहा था। मसूरीकाठा के पास वाहन अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे में वाहन में सवार सूरज (12 वर्ष) पुत्र केदार सिंह निवासी देकुना तहसील मुनस्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक रमेश राम (42 वर्ष) निवासी बसन्त नगर, रमेश राम (32 वर्ष) पुत्र प्रेम राम निवासी मसूरीकाठा, कविता (17 वर्ष) पुत्री केदार सिंह निवासी मसूरीकाठा घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी को तेजम अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल चालक रमेश राम और कविता को तेजम अस्पताल से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया है। रास्ते में चालक रमेश राम ने भी दम तोड़ दिया।