Breaking News

डीआइटी में छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष, तीन घायल

देहरादून: राजपुर स्थित डीआइटी कॉलेज में शनिवार को छात्रों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन छात्र घायल हो गए। घायल छात्र लखनऊ, गोरखपुर और बिहार के रहने वाले हैं। तीनों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चारों फरार छात्रों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र शुभ केसरवानी पुत्र पंकज केसरवानी निवासी सदर बाजार, थाना कैंट, लखनऊ का पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह कुछ छात्र एक लग्जरी गाड़ी से डीआइटी के गेट पर पहुंचे और शुभ केसरवानी को बुलाया। शुभ गेट पर अपने दोस्त प्रियरंजन निवासी ग्राम पड़ौता, खम्हरिया, बिहार और अमन दुबे निवासी पश्चिमी राजेंद्रनगर, गोरखपुर के साथ पहुंचा। तीनों को देख लग्जरी गाड़ी से चार-पांच छात्र हॉकी और बेसबॉल स्टिक लेकर उतरे और तीनों पर हमला कर दिया।

शुभ और उसके दोस्तों ने भागने की कोशिश की तो छात्रों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गेट पर मारपीट की सूचना पर शुभ, प्रियरंजन और अमन के और दोस्त पहुंचे तो फिर दोनों गुटों में मारपीट हुई। इसके चलते करीब आधे घंटे तक कॉलेज के बाहर अफरातफरी की स्थिति रही।

सूचना मिलने पर एसओ राजपुर अरविंद सिंह फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे तो गार्डों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। सरकारी काम में अड़ंगा डालने की चेतावनी पर उन्होंने गेट खोला। इसके बाद शुभ, प्रियरंजन और अमन को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। एसओ राजपुर ने बताया कि मामले में शुभ केसरवानी की तहरीर पर कुशाग्र मलिक, कार्तिकेय रावत, आशीष तिवारी और समर्थ शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित भी कॉलेज में बीटेक के छात्र हैं। चारों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...