बदरीनाथ: देशभर में भले ही एटीएम कैश के संकट से जूझ रहे हों, लेकिन बदरीनाथ धाम में प्रशासन ने इसका तोड़ निकाल लिया है। अब बैंक मंदिर समिति की ओर से जमा की जाने वाली चढ़ावे की राशि को तत्काल एटीएम में डाल देंगे। ताकि यात्रियों को नकदी के लिए भटकना न पड़े। इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने सभी बैंक शाखाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं।
बदरीनाथ धाम में चढ़ने वाली नकद राशि को मंदिर समिति स्थानीय बैक शाखाओं में जमा करती है। बैंक इसे लेन-देन में तो लाते हैं, लेकिन एटीएम में नहीं डालते। वर्तमान में चूंकि देशभर में एटीएम नकदी के संकट से जूझ रहे हैं, जाहिर है इससे बदरीनाथ धाम में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसी आशंका के मद्देनजर डीएम आशीष जोशी ने यह कदम उठाया है। हालांकि, सोमवार को बैंक शाखाओं ने इस निर्देश पर अमल नहीं किया।