Breaking News

All States Data Friday Morning देश में कोरोना से 199 लोगों की मौत,6412 मरीज, 504 ठीक हुए

www.youngorganiser.com

Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory)

Updated, 10 Apr 2020 ( Fri, 9:00 AM (IST) Kuldeep & Pawan Vikas Sharma )

नई दिल्ली: सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर : कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। नंबर देखने के लिए क्लिक करें। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 मामले सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय मामले हैं। 504 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है।


राज्य
पॉजिटिव केस (71 विदेशी)डिस्चार्जमौत
1.आंध्र प्रदेश34864
2.अंडमान निकोबार1100
3.अरुणाचल प्रदेश100
4.असम2900
5.बिहार3901
6.चंडीगढ़1870
7.छत्तीसगढ़1090
8.दिल्ली7202512
9.गोवा700
10.गुजरात2412617
11.हरियाणा169293
12.हिमाचल प्रदेश1821
13.जम्मू-कश्मीर15844
14.झारखंड1301
15.कर्नाटक181285
16.केरल357962
17.लद्दाख15100
18.मध्य प्रदेश259016
19.महाराष्ट्र1,36412597
20.मणिपुर210
21.मिजोरम100
22.ओडिशा4421
23.पुदुचेरी510
24.पंजाब10148
25.राजस्थान463213
26.तमिलनाडु834218
27.तेलंगाना442357
28.त्रिपुरा100
29.उत्तराखंड3550
30.उत्तर प्रदेश410314
31.पश्चिम बंगाल116165
कुल कोविड-19 मरीजों की स्थिति6,412*504199
*राज्यों के आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

बांग्लादेश में हिंसा के बीच 400 छात्र भारतीय सीमा में दाखिल

कूचबिहार, 21 जुलाई । बांग्लादेश में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण हालात लगातार खराब हो ...