www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 5th June 2020. Fri, 01:15 PM (IST) :Team Work:: Siddharth & Kapish
नई दिल्ली। यह फैसला ए.एफ.सी महिला फुटबाल समिति की बैठक में लिया गया। एशियाई फुटबाल परिसंघ ए.एफ.सी. ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ए.आई.एफ.एफ को ए.एफ.सी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दे दी है। ए.एफ.सी के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने ए.आई.एफ.एफ के महासचिव कुशल दास को भेजे एक पत्र में कहा समिति ने एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी ए.आई.एफ.एफ को सौंपा है। इस अवसर पर ए.आई.एफ.एफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने संदेश में कहा एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी के लिए हमें उचित समझने पर मुझे एएफसी को धन्यवाद देने की जरूरत है। भारत को अगले साल 17 फवरी से सात मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है। ए.आई.एफ.एफ ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी। इसके अलावा वह 2016 में एएफसी यू 16 चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है।