Breaking News

कॉर्बेट की प्राकृतिक सुंदरता देखकर रोमांचित हुईं अभिनेत्री रवीना टंडन

रामनगर : मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन मरचूला की वादियों में पांच दिन ठहरने के बाद मुंबई रवाना हो गईं। इस दौरान उन्होंने न केवल कॉर्बेट की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ की बल्कि दोबारा रामनगर आने की इच्छा भी जताई।

रवीना टंडन पति, दो बच्चों, मां व बहन के साथ जनपद अल्मोड़ा के मरचूला स्थित रिसॉर्ट में 22 दिसंबर को आई थीं। क्रिसमस का जश्न भी उन्होंने रिसॉर्ट में ही मनाया। इसके बाद उन्होंने कॉर्बेट पार्क के दुर्गादेवी, ढेला, ढिकाला व बिजरानी आदि पर्यटन जोनों में जिप्सी से भ्रमण किया।

ढिकाला में उन्हें एक साथ तीन बाघ दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट की प्राकृतिक सुंदरता व वन्य जीवों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरी सिंह मान ने उनसे मुलाकात की। रवीना ने एसोसिएशन के अध्यक्ष मान से कॉर्बेट की सुंदरता व यहां के लोगों की तारीफ की।

अध्यक्ष मान ने उन्हें 16 अप्रैल को अपने रिसॉर्ट में आमंत्रित किया है। रवीना व उनके परिवार ने अपै्रल में दोबारा रामनगर आने का भरोसा दिलाया। इसके बाद वह कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गई, जहां से वह फ्लाइट से मुंबई के लिए जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...