ऋषिकेश: रानीपोखरी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक किलो 298 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष रानीपोखरी पीडी भट्ट टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच कर रहे थे। सायं साढ़े चार बजे एयरपोर्ट तिराहा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके पास पुलिस ने एक किलो 298 ग्राम अवैध चरस तथा चरस बेचकर जमा 11570 रुपये की नकदी बरामद की।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मनोहर लाल पुत्र स्व. खुशाल सिंह, निवासी 59 छिद्दरवाला थाना रायवाला जिला देहरादून बताया। आरोपित ने बताया कि यह चरस वह हरियाणा से कम दाम पर खरीदकर ऋषिकेश, देहरादून, रायवाला, रानी पोखरी, डोईवाला क्षेत्र में युवाओं, छात्रों एवं विदेशी पर्यटकों को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लाता है। आरोपित पूर्व में भी चरस तस्करी करते हुए थाना रायवाला में पकड़ा गया था।