www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th, Jan. 2021.Fri, 12:07 PM (IST) : Team Work: Pt. Hanuman Dogra , 30 जनवरी 1948 का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों जैसा ही था, लेकिन शाम होत-होते यह इतिहास में सबसे दुखद दिनों में शुमार हो गया। दरअसल इस दिन शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi death anniversary) की हत्या कर दी। विडम्बना देखिए कि अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए। गांधी जी उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे। उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया। अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण चर्चित रहे मोहन दास करमचंद गांधी का नाम दुनियाभर में सम्मान से लिया जाता है।