www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 8 th June 2020.
Tue, 07:07 PM (IST) : Team Work:: Siddharth & Kapish Sharma
जम्मू में ( Inf. Deptt) : प्रदेश महाप्रशासनिक विभाग ने सोमवार को दरबार मूव से संबंधित एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2020 की गर्मियों के सत्र के लिए श्रीनगर में छह जुलाई 2020 को सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे दरबार पूरी तरह से खुल जाएगा। पांच कार्यदिवस वाले सभी कार्यालय जम्मू में 26 जून शुक्रवार को कार्यसमय समाप्त होने के साथ और छह कार्यदिवस वाले दरबार मूव से संबंधित कार्यालय 27 जून 2020 शनिवार को बंद होंगे। जम्मू में सचिवालय बंद नहीं होगा और यह पहली जुलाई 2020 बुधवार को फिर से क्रियाशील होगा। इस साल कोविड-19 के संक्रमण से पैदा हालात के चलते दरबार मूव चार मई को सांकेतिक तौर पर श्रीनगर स्थानांतरित हो गया था। सभी कार्यालय नहीं खुले और न दरबार मूव के सभी कर्मचारी वहां पहुंचे। उपराज्यपाल जीसी मुर्मू समेत सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जम्मू में ही अपने कार्यालय के साथ टिके रहे। श्रीनगर में सचिवालय से जुड़ी गतिविधियों को कश्मीर के कर्मचारियों और जम्मू में जम्मू संभाग के कर्मचारियों ने संभाले रखा।