Breaking News
Rohit Sharma & David Warner at Twitter Conversation

2020 टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर गंभीर संदेह :रोहित शर्मा व वॉर्नर

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 08 May 2020.

 Fri, 6:20 PM (IST) :    Team Work: Arun Gavaskar , Siddharth, Kapish & Sampada Kerni

 मुंबई: इस वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर गंभीर संदेह है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि कोविड-19  महामारी के बीच मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस साल अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड का आयोजन उनके देश में मुश्किल है। वॉर्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा जैसी परिस्थितियां है उससे आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होता नहीं दिख रहा है। हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इस बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि इस वर्ल्ड कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है जो अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करने का शानदार मौका होगा। सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान ने कहा मझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। पिछली बार जब हम जीते 2019 थे तब वह बेहतरीन पल था। हमें आपकी कमी वॉर्नर और स्टीव स्मिथ खल रही थी। उन्होंने कहा हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे अगले दौरे का इंतजार है। उम्मीद है कि दोनों बोर्ड सीरीज कराने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे। दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा उस सीरीज को मौदान के बाहर से बैठ कर देखना मुश्किल था क्योंकि आप कुछ नहीं कर सकते। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे अच्छा तेज आक्रमण है। भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी। वॉर्नर ने कहा कि वह टीम को हारते हुए देख कर खुद असहाय महसूस कर रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...