www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 Apr 2020.
Wed, 7:00 AM (IST): Siddharth, Kapish & Arun Gavaskar
अमेरिका : अमेरिका में कैलेंडर ईयर और फाइनैंशल ईयर एक ही होता है। 2019 की आखिरी तीन तिमाही में विकास दर 2 फीसदी के करीब रही थी। 2019 की आखिरी तिमाही में विकास दर 2.1 फीसदी रही थी। कोरोना के कारण अमेरिका में भी लॉकडाउन लागू है जिसकी वजह से आर्थिक गतिविध ठप है जिसका विकास दर पर भारी असर दिखा है। 2020 की पहली तिमाही में अमेरिकी जीडीपी की विकास दर 4.8 फीसदी की सालाना दर से घट गई (माइनस 4.8 फीसदी) है। कॉमर्स डिपार्टमेंट की तरफ से आज रिपोर्ट जारी की गई है। आर्थिक जानकारों की नजर अब दूसरी तिमाही के नतीजों पर है। डाउ जोन्स ने उम्मीद जताई थी कि पहली तिमाही में विकास दर 3.5 फीसदी की दर से गिरेगी, लेकिन यह गिरावट उससे कहीं ज्यादा है। अगर रिपोर्ट पर नजर डालें तो 2014 के बाद पहली बार अमेरिकी विकास दर नकारात्मक हुई है। 2014 की पहली तिमाही में विकास दर माइनस 1.1 फीसदी रही थी। उससे पहले 2008-09 की मंदी में लगातार चार तिमाही तक विकास दर विकास दर नकारात्मक रही थी। 2011 और 2012 में भी दो तिमाही में विकास दर नकारात्मक रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपोर्ट्स में भी 8.7 फीसदी की गिरावट आई है, जबिक इंपोर्ट में 15.3 फीसदी की गिरावट आई है। सर्विस इंपोर्ट में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ड्यूरेबल गुड्स एक्सपेंडिचर में 16.10 फीसदी की और सर्विस पर एक्सपेंडिचर में 10.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।