Breaking News
तमिलनाडु में ज्यादातर केस चेन्नै और आसपास के शहरों में हैं इसी को ध्यान में रखते हुए यह लॉकडाउन लागू किया जा रहा है:Again-Full-Lock-Down-In-Chennai-for-city.jpg June 15, 2020 young organiser

19 से 30 जून तक चेन्नै समेत तमिलनाडु के चार जिलों में लॉकडाउन

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th June 2020.

 Mon, 06:17 PM (IST) :   Team Work: Arun Gavaskar & Sampada Kerni

चेन्नै : सिर्फ चेन्नै शहर में ही 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। तमिलनाडु में अब हर दिन लगभग दो हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक राज्य में कुल 44661 मामले सामने आए चुके हैं जिसमें से 435 की मौत हो चुकी है। अभी तक कुल 24547 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। तमिलनाडु में ज्यादातर केस चेन्नै और आसपास के शहरों में हैं इसी को ध्यान में रखते हुए यह लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलनिसामी ने 19 जून से 30 जून के बीच लगने वाले इस लॉकडाउन को मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन नाम दिया है। इससे संकेत साफ है कि जिन चार जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है, वहां पर सख्ती बढ़ाई जाने वाली है। कोरोना के मामले चेन्नै समेत तमिलनाडु के कई शहरों में बेकाबू हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। ये चार जिले चेन्नै, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर हैं। ये सभी जिले मेट्रोपोलिटिन चेन्नै पुलिस के क्षेत्र में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...