Updated, 7 Apr 2020 (Tue, 6:00 PM (IST) Imtiaz Chowdhury & Pawan Vikas Sharma)
जम्मू/ कश्मीर : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कश्मीर में विभिन्न हिस्सों में नए पॉजिटिव मामले आने के बाद सख्ती बढ़ाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट श्रीनगर डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी ने ईदगाह, लाल बाजार को रेड जोन घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों से नए पॉजिटिव मामले आए हैं। श्रीनगर के छत्ताबल क्षेत्र को भी सील किया गया है। श्रीनगर में शब-ए-बारात के दौरान धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। धारा 144 के तहत प्रभावित क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई गई है। यह आदेश आठ और नौ अप्रैल की रात्रि में भी लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की 188 और 51 के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जम्मू कश्मीर में तेजी से कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है। मंगलवार को कश्मीर में कोरोना से तीसरी मौत हुई। प्रदेश में 15 और नए मामले सामने आए। इनमें छह जम्मू संभाग और नौ कश्मीर संभाग से कोरोना वायरस के संक्रमित मामले शामिल हैं। इसके साथ जम्मू कश्मीर में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 125 पहुंच गया है। 118 मामले सक्रिय हैं, जिसमें 24 जम्मू संभाग और 94 कश्मीर संभाग से हैं। अधिकतर नए मामले जमाती या उनके रिश्तेदारों के संपर्क में रहने वालों के हैं। कश्मीर के नोडल अफसर शहनवाज बुखारी ने बताया कि मरने वाला उत्तरी कश्मीर के सुंबल का था। मरने वाले की न तो कोई यात्रा इतिहास था ओर न ही किसी पॉजिटिव के संपर्क में था। वह सोमवार को अस्पताल गया। उसे हृदय संबंधी दिक्कतों के साथ ही डायबिटीज की भी शिकायत थी। उसमें न्यूमोनिया जैसे लक्षण पाए गए थे। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मरने के बाद उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए जो पॉजिटिव आए। इसके साथ ही कश्मीर में तीन बच्चे भी मंगलवार को संक्रमित मिले। इनमें दो सगी बहनें व एक चचेरी बहन है जो लालनजर श्रीनगर की हैं। 17 मार्च को कोलकाता से लौटे एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सभी के परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है।