Breaking News

1700 वाहन फंसे

www.youngorganiser.com// जम्मू /कश्मीर ,Fri,22,Feb,2019. updated,6:33 PM IST (P.V. Sharma, Young Organiser Jammu)

जम्मू, 22 फरवरी (भाषा) राजमार्ग बुधवार से ही बंद है। कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली सड़क पर बारिश के कारण पांच जगह भूस्खलन हुआ। 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर यह भूस्खलन खूनी नाला, पनथियाल, डिगडोले, बैट्री चश्मा और मारूग में हुआ।   उन्होंने बताया कि रामबन, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में राजमार्ग पर वाहन फंसे हुये हैं।  जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलनों के चलते शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। राजमार्ग बंद रहने के कारण 1700 से अधिक वाहन फंसे हुये हैं।  अधिकारियों ने बताया कि सड़क साफ करने का कार्य जोरों से चल रहा है।  उन्होंने बताया कि बंद राजमार्ग को देखते हुये जम्मू के नगरोटा इलाके से कश्मीर घाटी की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है। अधिक भूस्खलन के खतरे ने राजमार्ग पर यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों के बीच भय पैदा कर दिया है। उन्होंने बताया कि बटोटा-डोडा-किश्तवाड़ सड़क भी दो जगहों पर अवरूद्ध है और सड़क को साफ करने का काम जारी है।  भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड पिछले एक महीने से बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...