Breaking News

10 दिन बाद शुरू हो रहे व्लर्ड हेल्थ असेम्ब्ली से पहले उठने लगीं चीन के खिलाफ आवाजें

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 08 May 2020.

 Fri, 8:45 PM (IST) :    Team Work:  Kuldeep Sharma & Sandeep

अमेरिका: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के लिए ट्रंप ने चीन के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है। इस वायरस ने अमेरिका में 60 हजार से अधिक लोगों की जान अब तक ले ली है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी महामंदी के दौर में चली गई है। रिपब्लिकन प्रेजिडेंट ट्रंप पर अमेरिका में तैयारी जल्दी शुरू नहीं करने का आरोप लगता है। वह मानते हैं कि चीन को कोरोना वायरस के बारे में जल्दी जानकारी देनी चाहिए थी। 10 दिन बाद शुरू हो रहे व्लर्ड हेल्थ असेम्ब्ली के सत्र से पहले ही कोरोना वायरस बीमारी प्रकोप की जांच में पारदर्शिता पर आवाजें तेजी से उठने लगी हैं।नपिछले साल के अंत में चीन में पैदा हुई इस बीमारी ने चार महीनों में दुनिया भर में दस लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। चीन को कई देशों ने इस बीमारी के बारे की ठीक खबर और खतरे के स्तर की जानकारी नहीं देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी सवाल पूछे गए हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह चीन का पक्ष ले रहा है।चीन और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्येयस की सबसे ज्यादा आलोचना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री माइकल पोम्पेओ ने की। पिछले ही महीने, अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ को फंडिंग बंद कर दी। लेकिन केवल अमेरिका चीन और डब्ल्यूएचओ को लेकर परेशान नहीं है। पिछले सप्ताह यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी कोविड-19 के प्रकोप की उत्पत्ति की जांच का समर्थन किया। इस सप्ताह, यूरोपीय संघ ने घोषणा की कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रदर्शन सहित कोरोना वायरस महामारी के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की समय पर समीक्षा के लिए एक प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगा।हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर चीन का रवैया इस बात का सबूत है कि बीजिंग उन्हें चुनाव हरवाने के लिए कुछ भी करेगा। रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने चीन को लेकर काफी सख्ती भरे शब्दों में बात की और कहा कि वायरस को लेकर चीन को सबक सिखाने के लिए वह कई विकल्पों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”मैं बहुत कुछ कर सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

तिब्बती प्रसिडेंट ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अबे शिंजो को तिब्बत मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th Jun. 2021, Fri. 12: 59  PM ...