Breaking News
10वीं-12वीं की डेटशीट जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने की जारी
10वीं-12वीं की डेटशीट जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने की जारी

10वीं-12वीं की डेटशीट जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने की जारी

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 9th Feb. 2021.Tue, 11:55 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal, जम्मू : कोरोना महामारी के बीच पढ़ाई तो ऑनलाइन हुई है लेकिन परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी यानि बच्चों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों में जाना पड़ेगा।शिक्षा बोर्ड ने जम्मू संभाग के समर जोन की दसवीं व बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर परीक्षाओं का बिगुल बजा दिया है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं करवाने की तैयारी भी शुरू कर दी है और यह परीक्षाएं कोविड के नियमों का पालन करते आयोजित होंगी। यानि परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के अलावा अन्य नियमों का पालन अनिवार्य होगा। बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी की गई डेटशीट के मुताबिक बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं पहली अप्रैल से शुरू होंगी जबकि दसवीं कक्षा का पहला पेपर तीन अप्रैल को होगा जो आप्शनल विषय का होगा। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह ग्यारह बजे रखा गया है और विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों मेंं दस बजे तक पहुंचना होगा यहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद शारीरिक दूरी बनाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जाएगा। पहली अप्रैल को बारहवीं कक्षा का पहला पेपर साइंस के विद्यार्थियों का जियोग्राफी और आर्ट्स के विद्यार्थियों का जियोग्राफी, साइकॉलोजी, म्यूजिक, फिलास्फी और एजूकेशन का होगा। बारहवीं की परीक्षाओं का समापन 29 अप्रैल को होगा जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षा 24 अप्रैल को समाप्त होंगी। दसवीं कक्षा की प्रेक्टिल कक्षाएं परीक्षा समाप्ति के पंद्रह दिनों के भीतर स्कूल अपने स्तर पर लेंगे। वहीं बारहवीं कक्षा की प्रेक्टिकल कक्षा भी स्कूल अपने स्तर पर दस मार्च तक ले सकते हैं और उन्हें पंद्रह अप्रैल से पहले हर सूरत में बोर्ड में जमा करवाना होगा। वहीं बोर्ड की ओर से परीक्षा में नियुक्त किए जा रहे एग्जामिनर्स को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र में कोई भी विद्यार्थी या स्टाफ सदस्य बिना मास्क के न पहुंचे और वहां कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...