www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th June 2020.
Mon, 12:03 PM (IST) : Team Work: Gurmeet Singh & Sampada Kerni JAMMU : जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं समर जोन का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जम्मू संभाग में 70 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से 68 फीसदी छात्र और 72 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी है।अगर सरकारी स्कूलों की बात करें तो यहां 28111 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिनमें से 15708 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इस हिसाब से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 55.88 रहा।प्राइवेट स्कूल में कुल उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 84.64 रहा। यहां कुल 25696 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे, जिनमें से 21750 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। RESULT ONLINE READ: www.jkbose.ac.in.10thclassresut2020