www.youngorganiser.com
Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory) Updated, 9 Apr 2020 ( Thu, 8:44 PM (IST) Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 5734 के सामने आ चुके हैं। 24 घंटे के भीतर 549 नए मामले सामने आए हैं, इसी दौरान 17 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक 166 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।10 टीमों को 9 राज्यों में भेजा गया है, रेलवे चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहा है। रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए हैं, रेलवे ने 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अडॉप्ट ए फैमिली कैंपने के तहत करनाल में 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति अब शुरू हो गई है भारत में 20 डोमेस्टिक मैन्युफैक्चर्रस को पीपीई के लिए डिवेलप किया गया है, 1.7 करोड़ पीपीई के लिए ऑर्डर दिए गए हैं, 49,000 वेंटिलेटर का भी ऑर्डर दिया गया है।